रामपुर बुशहर,5 अक्टूबर योगराज भारद्वाज
लूहरी जल विधुत परियोजना चरण- I (210 मेगावाट) के 220 केवी डीसी सींगल जेबरा पारेषण लाइन का भूमिपूजन और शिलान्यास, बांध स्थल, पलेही, जिला कुल्लू, (हि.प्र.) में सुशील शर्मा,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन लिमिटेड के नेतृत्व में, वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनील चौधरी, परियोजना प्रमुख, लूहरी हाइड्रो लेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चरण -१ के द्वारा किया गया ।
220 केवी डीसी सींगल जेबरा पारेषण लाइन, जो एलएचईपी-I के स्विचयाड से ओगली (हि.प्र.) स्थित टर्मिनेशन प्वाइिंट तक जाएग जिसका निष्पादन कार्य मेसर्स कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा किया जायेगा जो परियोजना संचलन से पूर्व ही सम्पन कर लिया जायेगा
एमएस कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड 34.186 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण ओगली (टावर-98) तक करेगी, जिसकी लागत 105.80 करोड़ रुपये होगी। यह ट्रांसमिशन लाइन हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, और मंडी जिलों से होकर गुजरेगी। कुल 99 टावरों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से 77 वन क्षेत्र में, 17 गैर-वन निजी भूमि पर, और 5 टावर वन एवं गैर-वन भूमि के मिश्रण पर स्थित होंगे।
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्टेज-1 (210 मेगावाट) और सुन्नी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (382 मेगावाट) से उत्पन्न विद्युत को 220/400 केवी इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में प्रस्तावित ब्रहमपुखर में पूलिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। इस पूलिंग स्टेशन का निर्माण सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा और इसे टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग मार्ग के तहत विकसित किया जाएगा, जिससे इसे भारत के राष्ट्रीय ग्रिड से सहजता से जोड़ा जा सकेगा ।
राष्ट्रीय ग्रिड से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए, एसजेवीएनएल लगभग 95 किलोमीटर की 220 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करेगी, जिससे लुहरी-। हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और सुन्नी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से बिजली को ब्रहमपुखर में पूलिंग स्टेशन तक पहुंचाया जा सके, जो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित है। एक 220 केवी डबल सर्किट सिंगल ज़ेब्रा ट्रांसमिशन लाइन लुहरी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट -। को सुन्नी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पोर्ट हेडयार्ड से जोड़ेगी, और दोनों परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली को 220 केवी डबल सर्किट बर्सिमिस कंडक्टर ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से सुन्नी डैम के पोर्ट हेडयार्ड से 220/400 केवी पूलिंग स्टेशन, ब्रहमपुखर तक पहुंचाया जाएगा।
पूरा एसोसिएट ट्रांसमिशन सिस्टम समय पर पूरा हो सके, इसके लिए एसजेवीएन
ने इसे दो अलग-अलग पैकेजों में विभाजित किया है: एक लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट । के लिए और दूसरा सुन्नी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए। एलएचइपी स्टेज-1
के स्विचयार्ड से ओगली (टावर-98) तक 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण, जो सामान्य पूलिंग स्टेशन तक जाती है, का कार्य एमएस कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, गांधीनगर, गुजरात को सौंपा गया है। ओगली (टावर-98) से ब्रहमपुखर, बिलासपुर जिले तक, सुन्नी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पोर्ट हेडयार्ड के माध्यम से जाने वाले काम फिलहाल टेंडरिंग प्रक्रिया में है।
इस सुभ अवशर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार एनजेएचपीएस,परियोजना प्रमुख विकास मारहवा आरएचपीएस, वाईस प्रेसिडेंट अतुल अवस्थी , एमएस कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड), महाप्रबंधक, प्रकाश सर (इलेक्ट्रिकल), महाप्रबंधक बलवंत नेगी (सिविल डिजाइन ) और एलएचइपी -१ के सभी विभागाअध्यक्ष और अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।