लूहरी परियोजना चरण-1 ने आई.टी.आई. प्रशिक्षण के लिए 25 युवाओं को किया प्रायोजित
रामपुर बुशहर, 18 अगस्त चमन शर्मा
एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना-1 द्वारा सामाजिक दायित्व योजना (सीएसआर) के अन्तर्गत 25 स्थानीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश की विभिन्न राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए प्रायोजित किया गया। योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों जैसे कम्पयूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेन्टेनेन्स, इलैक्ट्रीशियन, सर्वेयर, मोटर मकैनिक व्हीकल, फिटर व पलम्बर के कोर्स में प्रशिक्षण में दाखिला पत्र सौंपे गये।
योजना के तहत सभी छात्रों की कोर्स फीस 2 हजार प्रतिमाह की दर से छात्रवृति प्रत्येक छात्र को एसजेवीएन द्वारा वहन की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने प्रभावित पंचायतों से आए स्थानीय युवाओं तथा उनके अभिभावकों का अभिनन्दन किया तथा युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। उन्होेंने कहा कि लूहरी परियोजना के अर्न्तगत आने वाली प्रभावित पंचायतों से लगभग 210 स्थानीय युवा इस योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन तथा नीरज गौतम सहायक प्रबन्धक सिविल व सीएसआर मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : अधिकारियों के साथ युवा!