20 मई
लोकनिर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला स्तरीय बंजार मेला का किया समापन।
लोकनिर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने आज बंजार के कला केंद्र में जिला स्तरीय पांच दिवसीय बंजार मेला का समापन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के द्योतक होने के साथ साथ इसके संरक्षक भी होते हैं, बंजार का मेला यहां के आराध्य देव शृंगाऋषि सहित इस क्षेत्र के समस्त देवताओं के मिलन का पर्व है।
देवताओं का ये मिलन ही हमारे समाज में भी मेलजोल एवं भाईचारे का आधार बनकर हमें संस्कृति से जोड़े रखता है।
उन्होंने कहा कि शृंगा ऋषि इस क्षेत्र के राज ऋषि के रूप में भी जाने जाते हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र की सैंज तथा बंजार घाटियां अपने आप में पर्यटन की असीम संभावनाओं को लिए हुए हैं तथा क्षेत्र के सड़क सुविधाओं के साथ जुड़ने से ग्रामीण तथा सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने लम्बे समय तक पर्यटन को समृद्ध करने के लिए साफ़ सुथरे तथा सामुदायिक पर्यटन के मॉडल को विकसित करना होगा ताकि हमारा पर्यावरण को भी नुकसान न हो तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत भी समृद्ध बनी रहे।
उन्होंने बंजार के भूतपूर्व कांग्रेस विधायक दिलाराम शवाब का भी इस घाटी के लिए अमूल्य योगदान के लिए ज़िक्र किया
उन्होंने कहा कि हमें स्मरण रखना चाहिये कि बंजार में आज जो पर्यटन का विकास हो रहा है, यह उन्ही के बदौलत है, जिनके प्रयासों से तत्कालीन सरकार ने इस क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं को बनाने पर रोक लगा दी थी ताकि यहां की प्रकृति से छेड़छाड़ ना हो तथा पारिस्थितिकी को भी अक्षुण्ण रखा जाए जिससे भविष्य में साफ-सुथरे पर्यटन को विकसित किया जा सके।