रामपुर बुशहर,20 फरवरी
खण्ड विकास अधिकारी रामपुर राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय रामपुर के सभागार में पंचायत प्रधानों , सचिवों व रोज़गार सेवका व तकनीकी सहायकों की संयुक्त बैठक में मनरेगा, प्रधान मंत्री-आवास योजना तथा 15वां वित्तायोग में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा में आदेश दिये है कि वे सभी पंचायते उपरोक्त सभी पदों में स्वीकृत कार्यों को 31 मार्च से पूर्व व्यय कर सभी कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 15वें वितायोग में जिला परिषद व समिति द्वारा भी राशि सीधे तौर पर पंचायतों को हस्तनातीरत की जाती है। ऐसे में सभी पंचायतों के पास लाखों की राशी व्यय करना शेष है। उन्होने प्रधान मन्त्री आवास योजना में स्वीकृत 662 मकानों के लक्ष्य को मार्च से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये है। मनरेगा योजना में लक्षित कार्यों को वर्ष वार पूर्ण करना तथा कार्यों में पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने 15वां वितायोग में सबसे अधिक व्यय करने के लिए प्रधान ग्राम पंचायत तकलेच व ग्राम पंचायत कुहल की प्रशंसा भी की कार्यों में तेजगति लाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा यह पहल की गई है। बैठक में सभी पंचायतो के प्रधान, उप प्रधान, में पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए पदाधिकारी।