विकास खंड रामपुर में ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान को लेकर पंचायत समिति के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रामपुर बुशहर, 14 फरवरी
विकास खंड रामपुर में आज ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान को लेकर पंचायत समिति के सदस्यों के लिए वर्ष 2023-24 के लिए समयबद्ध अवधि में समग्र, समावेशी एवं सहभागी ब्पंलॉक पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) तैयार करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान यह प्रशिक्षण कार्यशाला खंड विकास कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 15वीं वित्त योजना की राशि को किस प्रकार खर्च की जानी है इसके बारे में बताया गया। खंड स्तरीय पदाधिकारियों को कैसे योजना ली जाएगी तथा किस प्रकार की योजना चयनित की जानी है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं जानकारी देते हुए उप निरीक्षक एडी आजाद ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जो गाइडलाइंस आ रही है उसके संबंध में पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि बीपीडीपी में 29 विभाग अधिकृत है। जिनकी विभिन्न योजनाएं हैं। उसके लिए 9 थीम में तैयार कर दिया गए हैं, जिस पर कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो विकास कार्य नहीं हुए हैं और जहां पर होने है उसको करने के लिए आगामी नीति तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश, बीएमओ रामपुर डाक्टर आरके नेगी, राजेश कुमार पंचायत निरीक्षण, सीडीपीओ शशि ठाकुर, पंचायत समिति के सदस्यों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए पंचायत समिति सदस्य व अन्य।