विक्रमादित्य सिंह की बढ़ी बहन अपराजिता रामपुर में जुटी चुनाव प्रचार में, ग्रामीणों से की विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील 

रामपुर बुशहर,13 मई

मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह  की बड़ी बहन  अपराजिता सिंह आज अपने भाई के पक्ष में रामपुर बुशहर में समर्थ लेने व् वोट की अपील करने के लिए चुनावी मैदान में डट गई हैं।  आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र के कुखी, दरकाली, बरकल, थला, में चुनावी प्रचार करते हुए  उन्होंने कहा है कि रामपुर बुशहर के साथ हमारा कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि एक पारिवारिक रिश्ता है । जिस रिश्ते को निभाने का समय आज रामपुर कि समस्त जनता को मिला है । आज पहली बार आप सभी को मौका मिला है कि विक्रमादित्य सिंह आपके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है । उन्होंने बताया कि प्रदेश की आवाज को मजबूत करने के लिए विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली भेजा जा रहा है।  जब भाजपा के लोग उनके घर द्वार वोट मांगने आये तो उनसे यह जरूर पूछना कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के समय वह कहाँ थी । उन्होंने कहा कि उनसे यह भी पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिये क्या किया था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिये पूर्व भाजपा सरकार पूरी तरह दोषी है।  अपराजिता सिंह  दरकाली गाँव में जाकर स्थानीय देवता  का आशीर्वाद लिया और अपने भाई  विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिए कामना की ।

दरकाली गाँव में कुछ समय पूर्व वहाँ के स्थानीय निवासी स्वर्गीय  बिंदर सिंह मरालू का देहांत हो गया था उनके घर में जाकर  अपराजिता सिंह ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि हमारे भाई विक्रमादित्य सिंह और हमारा पूरा परिवार हर सुख दुख की घड़ी में आपके साथ है ।

प्रदेश के प्रति वह संवेदनहीन है, उन्होंने कहा कि आपदा के समय इन नेताओं ने प्रदेश के प्रति जो उदासीनता दिखाई वह बहुत ही दुखदाई है। इससे साफ है कि इनकी दृष्टि में पूरी तरह खोट है ।

विक्रमादित्य सिंह की बहन अपराजिता सिंह ने कहा कि मैं बुशहर की बेटी हूं पूरा बुशहर मेरा परिवार है पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगे आने व भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिय सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। यह चुनाव कांग्रेस बीजेपी का चुनाव नहीं यह चुनाव बुशहर के भविष्य का चुनाव है ।

इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान 

तकलेच नमिता शर्मा , पुष्पा सनाटू प्रधान ग्राम पंचायत काशा पाठ, पूर्व जिला परिषद सदस्य  सरोजिनी ठाकुर जॉन प्रभारी तक्लेच शिव राज डोरटा उप प्रधान ग्राम पंचायत तकलेच महेंद्र ठाकुर पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत तक्लेच कृष्णा पूर्व प्रधान शिवराम दबारी ,जानकी दास राकेश साहनी , मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह रामपुर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेश कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्र नेगी व अन्य महिला कांग्रेस की सदस्य मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *