विस्थापित टैक्सी आपरेटर युनियन झाकडी ने जताया एनजेएचपीएस परियोजना प्रमुख का आभार, कहा टैक्सी आपरेटरों के हक में सुनाया सही फैसला 

रामपुर बुशहर,18 अगस्त योगराज भारद्वाज

विस्थापित टैक्सी आपरेटर युनियन झाकडी की एन जे एच पी एस के खिलाफ चली आ रही हड़ताल कल शाम को आपसी सहमति से शान्तिपूर्ण तरीके से खत्म हो गई। हडताल का मुख्य मुद्धा बोलेरो गाडी की माइलेज में बिना सहमति से किलो मीटर बढ़ा दिए गए थे। परन्तु कल शाम को बैठक के बाद आपसी सहमति बन गई। इस बैठक में टैक्सी वालो की तरफ से यूनियन के प्रधान,सचिव,उप‌प्रधान, सहसचिव ओर सदस्य उपस्थित थे, जबकि परियोजना कि तरफ से संदीप कुमार, विकास महाजन अजय कुमार ,जबकि बैठक में मुख्य फैसला कार्यकारी निदेशक परियोजना प्रमुख मनोज कुमार जी ने सुनाया ओर दोनों पक्षों की आपसी सहमति बनी।

फैसला टैक्सी मालिको के हित में लेने पर सभी टैक्सी मालिकों ओर ड्राईवरों नें परियोजना पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *