भूतपूर्व सैनिको एवं वीर नारियो की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है निपटा का प्रयास : ब्रिगेड कमांडर प्रदीप महत्ता
रामपुर बुशहर, 9 मई मीनाक्षी
शिमला जिला के झाकड़ी में इन्फेंट्री ब्रिगेड ग्रुप की ओर
से 821 लाइट रेजिमेंट यूनिट मुख्यालय में भूतपूर्व सैनिको एवं वीर
नारियो के लिए स्वास्थ्य जाँच एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में किन्नौर , रामपुर व कुल्लू जिला आनी
निरमंड से भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियां पहुंचे । इस दौरान वीर
नारियो को ब्रिगेड कमांडर ने सम्मानित भी किया । स्वास्थ्य जाँच शिविर
में दन्त ,त्वचा , स्त्री रोग से जुडी बीमारियों की विशेषज्ञ चिकित्सको
ने जाँच की। शिविर में दवाइयां एवं अन्य जाँच भी निशुल्क किये गए। शिविर
के दौरान भूतपूर्व सैनिक कल्याण शिमला किन्नौर की और से भूतपूर्व
सैनिको एवं वीर नारियो व् आश्रितों की विभिन्न समस्याओ एवं शिकायतों का
भी निवारण किया गया। इस दौरान ब्रिगेड कमांडर प्रदीप महत्ता ने
ट्राईपीकस ब्रिगेड ने
उपस्थित लोगो को सम्बोधित सेना अपने पूर्व सैनिको , वीर नारियो और उन के
आश्रितों की हर समस्या और परेशानियों को दूर करने का प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है ! उन्होंने बताया कि इनके स्वास्थ्य
का ध्यान रखना सेना की जिम्मेवारी है। इसी लिए ऐसे शिविरों का आयोजन कर
उन्हें सुविधा देने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी
पूर्व सैनिको , वीर नारियो और उन के
आश्रितों की समस्याएं है वह सेना के सामने रख सकते हैं जिनका समाधान हमारी टीम करेगी! उन्होंने बताया कि वह इस बारे में लगातार अपनी टीम से जुड़े हैं और जानने का प्रयास करते हैं कि समस्याएं जो है उन्हें जल्द से जल्द निपटाएं! शिविर के दौरान दीप्ति महत्ता डायरेक्टर फेमली वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ट्राइपिकस ब्रिगेड भी उपस्थित रही।
यहां पर आए लोगों ने बताया कि वह यहां पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेते हैं ! यहां पर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गुणवत्ता के आधार पर दवाइयां भी मुहैया करवाई जाती है! जिसका लाभ लेने के लिए वे अपने परिवार सहित यहां पर पहुंचते हैं ! उन्होंने बताया कि शिमला व चंडीगढ़ जैसी स्वास्थ्य सुविधा यहां पर सेना द्वारा उन्हें मुहैया करवाई जाती है! इस दौरान आर्मी कंटीन के सामान लिया और कंटीन का लाभ भी लिया!
वही ं
एक्स सर्विसमैन सुरेंद्र सिंह चगांव निवासी ने बताया कि किन्नौर
और आसपास के क्षेत्र में इस तरह की कोई मेडिकल सुविधा नहीं है ,यहां कैंप
लगने से उन्हें काफी फायदा होता है। यहां पर सभी प्रकार की जांच की
जा रही है!
वही एलआर ठाकुर एक्स सर्विसमैन प्रेसिडेंट निरमंड ब्लाक ने
बताया कि इस शिविर में जहां विभिन्न रोगों की जांच की जा रही है. जिसमें
किन्नौर ,आनी निरमंड व रामपुर के भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां एवं उन
के आश्रितों ने हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों की जो
विभिन्न समस्या है उन पर भी चर्चा हुई। समस्याओ को सुलझाते में और
सुविधाएं मिले ऐसे प्रयास भी हुए।
वहीं उपनिदेशक सैनिक कल्याण शिमला एवं किन्नौर अतुल चम्ब्याल ने
बताया आज झाकड़ी में भूतपूर्व सैनिको एवं वीर नारियो के लिए स्वास्थ्य
जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। जिस ममें विभिन्न रोगों की जांच कीजा
रही है। इसके अलावा जो भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्या है उन
उनकी समस्याओं को सुना गया। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनकी
समस्याएं दूर हो जाए!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों से मिलते हुए ब्रिगेड कमांडर प्रदीप महत्ता !
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : ब्रिगेड कमांडर प्रदीप महत्ता संबोधित करते हुए!
रामपुर बुशहर : स्वास्थ्य की जांच करते हुए!