रामपुर बुशहर, 10 मई मीनाक्षी
चार ज़िलों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने वाले महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी के रोगी कल्याण स्मियति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक नन्द लाल ने कहा
स्वास्थ्य के क्षेत्र को सुदृढ़ और जवाबदेही बनाने का लक्ष्य वर्तमान सरकार का है ताकि हर गरीब को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो।
आरकेएस की बैठक महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर में वर्ष भर हुए
कार्यो का भी व्यौरा रखा। बैठक में ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्यों को
तेज कर जल्द जनता को समर्पित करने बारे भी विधायक ने निर्देश दिए।
उन्होंने बताया इस दौरान आरकेएस के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
जिन में ईएसआई हॉस्पिटल को जगह की कमी के चलते दूसरी जगह चलाने , इसके
अलावा केंद्र सरकार की योजना वनकेस सेंटर को भी खनेरी हॉस्पिटल में जगह
की कमी को देखते हुए अन्यत्र छजलानी पर सहमति बनी। आरकेएस की बैठक में
परिसर के चिकित्सा अधीक्षक ने पिछले एक वर्ष का आरकेएस के माध्यम से
व्यय का भी ब्योरा रखा। बैठक में बताया की करीब सवा तीन करोड़ की आमदनी
हुई और खर्चा पौने तीन करोड़ रूपये।
रामपुर के विधायक नन्द लाल ने बताया आरकेएस की बैठक में कई
मुद्दों को सामने रखा गया। आरकेएस के माध्यम से जितने भी काम हो रहे है
और बजट पर भी चर्चा हुई। अन्य विभागों के लोग भी इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान चिकित्सा सेवा परिसर की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लोगो
ने अपने विचार रखे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : खनेरी अस्पताल में आरकेएस की बैठक में मौजूद विधायक व अन्य!