शिमला जिले में भारत के माननीय राष्ट्रपति की आगामी यात्रा के मद्देनजर, एसपी शिमला श्री। संजीव गांधी स्वयं अन्य अधिकारियों के साथ Addl। एसपी। सुनील दत्त नेगी, एडीएल एसपी रमेश कुमार शर्मा, उप. एसपी अजय भारद्वाज और डिप्टी एसपी जिले के विजय राघवंशी ने धल्ली, संजौली, रिज मॉल रोड आदि क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर गश्त कर पैदल गश्ती की। पेट्रोलिंग के दौरान एसपी शिमला ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
