शिमला , 27 नवम्बर
राजधानी शिमला में पैसा डबल करने के नाम पर 75 हजार
रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । साइबर थाना पुलिस में इस संबध में मामला दर्ज किया गया है । साइबर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज ठाकुर नाम के व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि वह छोटा शिमला का रहने वाला है। नवंबर 2021 में उसके दोस्त अविनाश ने उसे एक एप suntech.com दिखाई जिसके जरिए पैसे दोगुना होने का झांसा दिया गया । इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति जोगिंदर कुमार ने कहा कि वे इस एप के जरिए पैसे दोगुना करता है। इसलिए आप भी इस ऐप पर पैसे इन्वेस्ट करो। मनोज ठाकुर का कहना है की दोस्त जोगिंदर कुमार के कहने पर उसके खाते में 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जोगिंदर ने उसे 4 महीने तक लगभग 26 हजार रुपए ब्याज दिया। लेकिन उसके बाद उसने पैसे देने बंद कर दिए। शेष बकाया राशि 49 हजार रुपए अभी भी नहीं दिए। साइबर पुलिस थाना ने इस धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया है और इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है । बता दे कि शिमला में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।