शिमला, 26 मार्च
राजधानी के उपनगर ढली में एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। आतमहत्या करने वाला 26 साल का युवक दलीप मुलत: करसोग के अलसिंडी का
रहने वाला था और वह शिमला में सचिवालय में कार्यरत था । पुलिस के अनुसार यह युवक बीते दो दिन से घर से गायब था और इस बारे में परिजनो की तरफ से पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी की गई थी । करसोग के रहने वाले इस युवक का शव रविवार को लंबीधार के पास ही पेड़ पर लटका हुआ था । पुलिस को इस बारे में स्थानीय लोगो ने सुचना दी जिसके बाद पुलिस मोके पर पंहुची तो देखा यह युवक पेड़ पर झूल रहा था । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनो के सूपूर्द कर दिया है ।