सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जागरूक
रामपुर बुशहर, 6 सितम्बर
सतर्कता जागरूकता सप्ताह से पहले चलाये जा रहे त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत एनजेएचपीएस के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग द्वारा पीआईडीपीआई से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन । केन्द्रीय सतर्कता आयोग, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नन्द लाल शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रेम प्रकाश के दिशा निर्देशानुसार तथा परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस मनोज कुमार की देख रेख मे 1500 मेगा वॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन, झाकड़ी मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह से पूर्व त्रैमासिक अभियान चलाया जा रहा है । त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन प्रेम प्रकाश के मार्गदर्शन में एनजेएचपीएस में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग द्वारा लोकहित प्रकटीकरण और सूचना प्रदाता संरक्षण, संकल्प 2004 (पीआईडीपीआई) विषय आधारित निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करवाया ।
आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सतर्कता विभाग द्वारा पीआईडीपीआई के बारे मे विस्तृत जानकारी दी!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी!