रामपुर बुशहर, 10 जुलाई
निरमंड क्षेत्र से और एक दुखद घटना सामने आई है! लगातार हो रही भारी बारिश से विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं! इसी को लेकर एक मामला समेज (कुशवा खड्ड) के समीप भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है! वही प्राप्त जानकारी के अनुसार जब
यह व्यक्ति पैदल यात्रा कर रहे थे उसी समय सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ ! जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दूसरा घायल बताया जा रहा है ! वहीं इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को लगी तो वे मौके के लिए रवाना हुए और घर को घायल को निकालने का प्रयास किया! जिसके बाद उसे उपचार के लिए भेज दिया गया! वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई जिसकी पहचान सन्त लाल उम्र 43 साल पुत्र भागचंद गांव थड़ीधार तहसील निरमंड जिला कुल्लू है! वहीं घायल में रोशन लाल सपुत्र स्व हालु राम ग्राम थड़ेदार डाकघर सरघा तह निरमण्ड जिला कुल्लु उम्र 53 वर्ष है!
वही बता दें कि सुबह के समय ही के निरमंड के अन्तर्गत आने वाले केदस नामक स्थान पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया था! जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई! चार की मौके पर वह एक की उपचार के समय मौत हो गई ! वही उसी के कुछ समय बाद अब यह दर्दनाक घटना निरमंड में दुसरी पेश आई है!
जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हुआ है! वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है! वहीं खबर की पृष्टी डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने की है!