सरपारा 15/20 क्षेत्र के हारिलिक जिष्टू ने केरल में 6.5 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश निशानेबाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया

रामपुर बुशहर, 15 दिसंबर

केरल के त्रिवेंद्रम में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर  तक आयोजित हवी राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में सरपारा पंचायत के शिलाभावी गाँव के हरिलिक जिष्टू ने हिमाचल प्रदेश निशानेबाजी में प्रतिनिधित्व किया। हारिलिक जिष्टू स्वर्गीय  भगवान दास जिष्टू के पुत्र है भगवान जिष्टू शिमला में डीएसपी के पद में आसीन में। भगवान दास जिष्टू

दो बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित है। वही हारिलिक  जिष्टू ने 10 मी. एयर राइफल मेन यूथ (अंडर 19 ) जूनियर (अडर 21 ) और सीनियर वर्ग के लिए भी क्वालीफाई किया।

हरिलिक स्टोक्स मैमोरियल स्कूल पुजारली शिमला में कक्षा सातनी का छात्र है। हरिलिक हिमाचल का सबसे कम उम्र

का निशानेबाज है। और इंदिरा गाँधी एचपी राज्य खेल परिसर

दू मॉल शिमला में प्रशिक्षण और कोचिंग कर रहा है। हारिलिक जिष्टू के कोच  रविन्दर उनकी इस उपलब्धि से काफी खुश है। और सरपारा 15/20 क्षेत्र के सभी लोगों में भी उनकी इस उपलब्धि से काफी प्रसन्नता है। और इनके उज्जन भविष्य की कामना कर रहे है। हरिलिक इसका श्रेय अपने कोच अध्यापक व अपनी माता  रंजु जिष्टू को देते हैं।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : हरिलिक की फोटो! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *