सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड संस्थान नोगली ने विश्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर लोगों को किया जागरूक 

रामपुर बुशहर , 1 दिसंबर

 विश्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर आज  सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड संस्थान नोगली में  जागरूकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के  प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने रामपुर बाजार में एड्स जागरूकता रैली भी  निकाली। जिसका शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष डॉ० मुकेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर राज दरबार से किया।  इस मौके पर बोलते हुऐ डॉ शर्मा  ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को विश्व एड्स दिवस के बारे में अवगत करवाते हुऐ कहा  कि हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों द्वारा रैली के सफल आयोजन पर अपना आशीर्वाद व बधाई दी।

इस दौरान  संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वारा लोगों को एड्स के लक्षण, इसके उपचार, कारण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी, ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म करने के प्रयास किया जा सकें। दरअसल विश्व एड्स दिवस आपको याद कराता है कि यह बीमारी अभी भी हमारे आपके बीच है और इसे लगातार खत्म करने की कोशिश में आपको भी आगे आना होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ नवीन कुमार मोक्टा ने सभी का धन्यवाद किया और छात्र-छात्राओं को विशेष दिवस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुऐ  कहा कि एड्स वास्तविक रूप में किसी एक बीमारी का नाम नहीं है अपितु अनेक बीमारी के रूप अनेक प्रकार के रोगों का समूह है जो वशिष्ठ जीवाणु के द्वारा मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करता है। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

फोटो : रेल्ली निकलते हुऐ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *