रामपुर बुशहर,29 अगस्त
सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड संस्थान नोगली के प्रशिक्षु छात्र – छात्रों ने संस्थान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया । प्रशिक्षुओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया । इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हमारे भारत देश में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद की याद में मनाया जाता है इस अवसर पर सदन स्तर पर बोलिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे चारो सदनों ने बढ़ चडकर भाग लिया जिसमे और्बिन्दो घोष सदन विजेता रहा एवम गाँधी सदन उप विजेता रहा संस्थान की प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास में भी अग्रिणी भूमिका निभाता है, संस्थान इस तरह की गतिविधियों का आयोजन समय समय पर करता रहता है ताकि भावी अध्यापक खेल भावना को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर समाज व राष्ट्र को अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सके I इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक वर्ग व गैर -शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे ।