रामपुर बुशहर, 27 सितम्बर मीनाक्षी
सर्वपल्ली राधा कृष्णनन बीएड व ऍमएड संस्थान नोगली के छात्र सुमित शर्मा ने पुरे प्रदेश में एम्एड सत्र 2020-22 में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान व् रामपुर का नाम रोशन किया है I सुमित शर्मा की इस उपलब्धि से पुरे संस्थान में ख़ुशी का माहोल है I संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. नविन कुमार मोक्टा ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी शिक्षक , गैर शिक्षक वर्ग ,प्रबंधन समिति व विशेष रूप से सुमित शर्मा को बधाई देते हुए यह सन्देश दिया कि यदि अनुसाशन में रह कर कोई भी कार्य किया जाये तो उसका परिणाम सकारात्मक ही रहता है I संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने सुमित शर्मा कि इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए संस्थान के स्मस्त अध्यापक एवं अध्यपिकाओं को इस सराहनीय एवम वशिष्ट उपलब्धि के लिये सराहा व उनकी निष्ठा,कर्तव्यपरायणता तथा कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद किया व् सभी वर्गों को बधाई सन्देश देते हुए कहा कि सर्वपल्ली शिक्षण संस्थान हमेशा से ही छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास व् उच्चतम शिक्षा की गुणवता के लिए प्रयासरत है I सही शिक्षा व् मार्गदर्शन के द्वारा ही छात्र-छात्राएं अवल रहते हैं!