रामपुर बुशहर,11 मई मीनाक्षी
सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नंदलाल ने आज ग्राम पंचायत देवनगर में मंडी लोक सभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार प्रसार किया और अपने प्रत्याशी के लिए स्थानीय जनता का समर्थन माँगा । नंदलाल ने कहा कि यह इलेक्शन हमारे लिए बहुत चुनौती पूर्ण है हमें अपने बूथ स्तर को बहुत संगठित और एक्टिवेट करने की ज़रूरत है और हमें डोर टू डोर काम करने की ज़रूरत है ।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को भी आदेश दिए गए कि सभी अपने अपने बूथ स्तर पर कार्य शुरू कर दें । विधायक ने कहा कि यह इलेक्शन हमारे आन बान शान का सवाल है । इसमें हम क़तई लापरवाही नहीं कर सकते है। उन्होंने रामपुर विधानसभा के आम जनमानस को भी कहा कि सभी अपने गृह क्षेत्र होने का फ़र्ज़ अदा करे । आज हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम अपना शत प्रतिशत मतदान विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में करें ।
विधायक ने कहा कि हमें स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को नहीं भूलना चाहिए । यहाँ पर जो भी कार्य हुआ है सब उन्हीं की देन है । यहाँ पर हर एक ईट पर स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का नाम लिखा है। हमें विक्रमादित्य सिंह को भासभा री से भारी मतों से विजय बनाकर यहाँ से सांसद भेजना है। यही हमारी स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के प्रति सची श्रद्धांजलि होगी। साथ में जिला परिषद सदस्य तिरलोक भलुनी ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पवन चौहान, विशेष तौर पर मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : देवनगर पंचायत में नुक्कड़ सभा में लोगों को साथ सातवें वित्त आयोग के चेयरमैन व अन्य।