रामपुर बुशहर,25 अप्रैल
रामपुर उप मंडल के नरैण पंचायत में जड़ाशी के साथ एक महिला का शब्द नंगन अवस्था में पाया गया है । जानकारी के अनुसार जब एक नेपाली मूल का व्यक्ति जड़ाशी
के साथ लगते जंगल में गुच्छी ढूंढने गया तो उसी दौरान उसको महिला का शब्द दिखा। उसी के उपरांत नेपाली मूल के व्यक्ति ने ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित किया। प्रधान ने रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव अपने कब्जे में लिया और सारी रात भर वहां पर पुलिस मौजूद रही। आज सुबह फिर से मौके के लिए रामपुर पुलिस की टीम जा चुकी है। वहीं शिमला से फॉरेंसिक की टीम पहुंच रही है। उसी के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी अभी तक यह भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है कि यह महिला कौन थी और कहां की रहने वाली है । पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई के बाद ही इसकी जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान शिव ने बताया कि पुलिस की टीम कल से ही शव के पास पहरा दे रही है । अभी फिर से यहां पर फॉरेंसिक टीम भी शिमला से पहुंच रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि महिला को एक कंबल में ढक कर रखा है।
वही जानकारी देते हुए एएसआई तकलेच देवराज ने बताया कि कल से ही हमारी पुलिस मौके पर गई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह फिर से और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। इसके साथ शिमला से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच रही हैं। और आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी जाएगी।