शिमला, 02 मार्च
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित हरेक पहलू पर विचार करने के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP Himachal) ने पुलिस के आला अधिकारियों का बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स (Board of
Officers) का गठन किया है। आईजी (इंटेलिजेंस) संतोष कुमार पटियाल को बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का चेयरमैन बनाया
गया है। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री, शिमला के एसपी संजय गांधी और सीआईडी के एसपी भुपिंद्र सिंह नेगी इस टीम के सदस्य होंगे। बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स को विधानसभा की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर विचार कर 10 मार्च तक पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा की सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया जाएगा।