रामपुर बुशहर, 10 जनवरी
सेफ फाउंडेशन एनजीओ के सौजन्य से भंडारी ऑर्चर्ड सरहान में प्रुनिंग कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप मै 58 बागवानों ने भाग लिया। दिनेश भंडारी एक प्रोग्रेसिव ग्रोवर के बगीचे में ये कैंप लगाया गया।
इसमें विजेंदर चौहान प्रूनिंग एक्सपर्ट आए थे। जिन्होंने बागवानों को प्रुनिग की बारीकियां सिखाई।
सेफ फाउंडेशन
के अध्यक्ष पथिक मेहता इस कैंप में विशेष रूप से समलित हुए। पथिक मेहता ने कहा कि एक प्रोडक्टिव एप्पल ऑर्चर्ड बनाने के लिए सॉइल मैनेजमेंट, फॉलियार मैनेजमेंट, प्रूनिग मैनेजमेंट, पोलिनेशन मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। इस तरह की प्रैक्टिस करके ग्रोवर मैक्सिमम प्रोडक्शन और क्वालिटी एप्पल पैदा कर सकते हैं। जो बागवानों की पैदावार बढ़ा देगा और उनके इनकम भी बढ़ाएगा।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रूनीग करते हुए!