जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त के पास पहुंचे अभिभावक फूट-फूट कर रोए। अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से स्कूल में अधिकतर महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। मजबूरन कई विद्यार्थी स्कूल से पलायन भी कर चुके हैं।
बता दे कि वर्तमान में स्कूल में 22 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। हालांकि SMC की ओर से अपने खर्च पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन धन के अभाव में यह व्यव्स्था अधिक समय तक नहीं हो पाई। गत 18 मई से विद्यार्थियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। SMC द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जब तक शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नहीं होती तब तक विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने उपायुक्त से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की मांग उठाई है। साथ ही स्पष्ट किया है कि स्थाई नियुक्ति न होने तक विद्यार्थी स्कूल नहीं जाएंगे। इस मौके पर एसएमसी सदस्यों सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।