रामपुर बुशहर, 16 दिसंबर मीनाक्षी
विकास खंड रामपुर के अंतर्गत आने वाली 5 पंचायतों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तर की कमेटी ने निरीक्षण किया! इस दौरान ब्लॉक की 5 पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरीक्षण किया गया! स्वच्छता में कौन सी पंचायतें बेहतर है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा! जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन की टीम के ब्लाक स्तर कमेटी के सदस्य लोकेंद्र सीरटा ने बताया उनकी टीम ने रामपुर की 5 पंचायतों का निरीक्षण किया जिनमें देवठी, दत्तनगर, बहाली, शिंगड़ा व झाकड़ी मौजूद है ! उन्होंने बताया कि इस साल इन 5 पंचायतों का चयन रामपुर ब्लाक द्वारा किया गया था ! वहां पर हमारी टीम पहुंची और विभिन्न स्थानों पर जाकर इन पंचायतों का निरीक्षण किया ! इस दौरान वे यहां पर आंगनबाड़ी, महिला मंडल, युवक मंडल, स्कूल व अन्य कई स्थानों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शौचालय वह साफ सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया! वहीँ ऐसे में यह भी जायजा लिया गया कि क्षेत्र में किस तरह की साफ-सफाई है और लोग स्वच्छता के प्रति कितने जागरूक हुए हैं!
उन्होंने बताया कि उसी के उपरांत वह अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे ! इन में जो भी पंचायत बेहतर पाई जाती है उसे सम्मानित किया जाएगा!
वहीं बता दें कि इसके बाद इन पंचायतों का जिला स्तर की टीम भी यहां पर आकर निरीक्षण करेगी! उसी के उपरांत स्टेट सर की और उसके बाद एनजेपी स्तर की टीम भी पहुंचेगी जो इन पंचायतों का निरीक्षण करेगी जो भी पंचायत स्वच्छ व साफ सुथरी पाई जाती है उन्हें बेहतर राशि से सम्मानित किया जाता है! वही इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने बारीकी से जांच की!
स्वच्छ भारत मिशन देश के प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा सपना और देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम है! स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों को योग कार्यक्रम चलाया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरुक हो और स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखें!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : स्वच्छ भारत मिशन की टीम पहुंची निरिक्षण करने के लिए!