स्वयं और समाज के लिए योग” थीम पर नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  का आयोजन, कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख  मनोज कुमार रहे मौजूद 

रामपुर बुशहर,21 जून

योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति लोगो को जागरुक करना हैं। योग एक स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है, ध्यान व योग मानसिक शांति देता है, जिससे सकारात्मक विचार आते हैं और लोग स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। यह बात कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख  मनोज कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” की थीम पर आयोजित किया गया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें एनजेएचपीएस हेलीपैड, झाकड़ी में  एनजेएचपीएस के समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। 

भोर की पहली किरण के साथ एवं एसजेवीएन गीत के साथ योग शिविर की शुरुआत की गयी जिसमे कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख  मनोज कुमार  व  उनकी धर्मपत्नी  अनामिका कुमार ने शिरकत की। विभागाध्यक्ष ईशा नेगी ने मुख्य अतिथि  मनोज कुमार का स्वागत व अभिनंदन किया । तदुपरांत दीप प्रज्वलन के उपरांत योग क्रियाओं से ग्राउंड सराबोर हुआ । इस शिविर में  एनजेएचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *