हिमाचल की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादरबर्फबारी होने से बागबानों के खिले चेहरे

शिमला, 20 जनवरी

अपर शिमला में रात से हो रही के बर्फबारी के कारण एक बार फिर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है बात करे अपर शिमला की तो अधिकांश ऐसे मार्ग है जो भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो चुके हैं

बर्फबारी के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है। बर्फबारी की वजह से खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग बाधित हुआ है।

बर्फबारी से बागवानों को मिली राहत
रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के कारण गांव वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था
रुक रुक कर हो रही बर्फबारी से सेब बागवानों भी काफी परेशान दिखाई दे रहे थे सेब के पेड़ों के चिलिंग ऑवर्स पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आगामी सेब सीजन में सेब की अच्छी फसल हो सके। इस सर्दी में कृषि और बागवानी फसलों के लिए अपर्याप्त वर्षा हुई है। पर जिस तरह से रात भर बर्फबारी हुई और अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है तो बागवानों के चेहरे खिले हुए दिखाई दे रहे हैं
अगर अच्छी प्रभारी होती है तो आगामी दिनों में सेब की फसल भी अच्छी होगी

बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिला है सबसे कम तापमान केलोग लाहौल स्पीति में -4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *