समाज में जागृति व एकता लाना सम्मेलन का उद्देश्य : राजेश कौश कोली प्रदेश महासचिव
रामपुर बुशहर, 30 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश कोली समाज रामपुर बुशहर द्वारा खंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया! इस आयोजन में कोहली समाज के बुद्धि जिवी , विभिन्न विभागों के अधिकारी व सेवानिवृत्त हुए सदस्य भी मौजूद रहे!
इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर राजेश कौश कोली समाज के प्रदेश महासचिव पहुंचे! वहीं विशेष अतिथि केएल नेगी , केशव राम कोहली भी मौजूद रहे! इस कार्यक्रम में काफी तादाद में लोगों ने भाग लिया! इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार जोशी इकाई खंड रामपुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया!
मुख्यातिथि राजेश कौश कोली ने बताया कि यह कार्यक्रम कोहली समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया! उन्होंने बताया कि आए दिन जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार, नशे के मामले आदि लगातार बढ़ रहे हैं! इस तरह की कृतियों से किस तरह से निपटा जाएगा इसके लिए पहले जागरूक करना लोगों को बहुत जरूरी है! इसी को मध्य नजर रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें महिला सशक्तिकरण व युवाओं को नशे से दूर रहें का संदेश दिया गया! उन्होंने बताया कि समाज में एक जूट होकर कार्य करने की आवश्यकता है! तभी हमारा समाज व देश आगे बढ़ सकता हैं! उन्होंने बताया कि इस तरह के सम्मेलन खंड स्तर पर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग जागरूक हो सके! उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से जागृति व एकता लाने का उद्देश्य है!
उन्होंने बताया कि वही ं आगामी आने वाले समय में कोन कोन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! इसको लेकर भी चर्चा की गई! जिसमें निर्माण लिया गया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन मई माह में रोहड़ू में आयोजित किया जाएगा! जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिरकत करेंगे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सम्मेलन में भाग लेते हुए मुख्यातिथि!
रामपुर बुशहर : सम्मेलन में पहुंचे अन्य सदस्य!