हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से प्रसिद्ध श्रीखंड यात्रा स्थगित

रामपुर बुशहर, 10 जुलाई

हिमाचल में श्रीखंड की यात्रा स्थगित कर दी गई है। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू के डीसी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। अब इस साल अब श्रीखंड महादेव के दर्शन नहीं हो पाएंगे । श्रद्धालुओं को इसके लिए अगले साल का इंतजार करना होगा।

9 और 10 जुलाई यानी दिन के लिए पहले ही यात्रा पर रोक लगाई जा चुकी थी। आज 20 जुलाई तक चलनी प्रस्तावित पूरी यात्रा को रोकने के आदेश जारी कर दिए गए। सात जुलाई से यात्रा के दौरान 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि आधिकारिक तौर पर इस यात्रा के शुरू होने से पहले भी दो लोगों की मौत हो गई थी। कुल मिलाकर इस साल श्रीखंड यात्रा के दौरान छह लोगों की मौत हुई।

निरमंड के एसडीएम मनमोहन  ने बताया कि भारी बारिश और ग्लेशियर पिघलने से रास्ते पूरी तरह टूट गए हैं। ग्लेशियर के गिरने का भी निरंतर खतरा बना हुआ है। पहाड़ियों से निरंतर लैंडस्लाइड हो रहा है। इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि श्रीखंड यात्रा के लिए चार हजार से ज्यादा लोग पंजीकरण करवा चुके थे। श्रद्धालु मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे थे। मगर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 15 जुलाई तक मौसम साफ होने की उम्मीद नहीं है।

इस यात्रा के दौरान एमपी के अमर मोइन की  मौत हुई थी। इसके बाद तीन श्रद्धालुओं की मौत ग्लेशियर से गिरने के कारण हुई है। दो श्रद्धालुओं की मौत आधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले हो गई थी।

जिला प्रशासन ने यात्रा के लिए खास इंतजाम किए थे। सुरक्षा के लिए 5 जगह बेस कैंप बनाए गए थे। जहां यात्री पड़ाव में सफर पूरा करना था । बेस कैंप में मेडिकल टीम, पुलिस जवान और रेस्क्यू दल तैनात किए गए थे, क्योंकि श्रीखंड पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को संकरे रास्ते से होकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बड़ी-बड़ी चट्टानों और 4 ग्लेशियर को पार करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *