हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक एवं तकनीकी कोर्स एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सर्वपल्ली राधाकृष्णनन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान वचनबद्ध : डाक्टर मुकेश शर्मा
वेटरनरी फार्मासिस्ट कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक ले सकते हैं प्रवेश
रामपुर बुशहर, 12 अक्तूबर
सर्वपल्ली राधाकृष्णनन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान नोगली के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी शिक्षा समिति पिछले 22 साल से शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक एवं तकनीकी कोर्स एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है I मानव कल्याण समिति के अंतर्गत रामपुर बुशहर के नोगली में बी०एड ०,एम० एड० कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा चाटी और निरमंड में तकनीकी शिक्षा से सम्बंदित चार कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है! इसी कड़ी में शिक्षा समिति ने दलाश के रिवाडी में वेटरनरी फार्मासिस्ट कोर्स जो की सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में कार्य हेतु महत्वपूर्ण कोर्स है I यह संस्थान राधे-राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट के नाम से खोला गया है जिसमे वेटरनरी फार्मासिस्ट कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक सरकार द्वारा तय की गई है, राधे-राधे वेटरनरी संस्थान को खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी के लिए भी तैयार करना है ,शिक्षा समिति ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी एवं व्यावसायिक कोर्स को खोलने हेतु बल देती है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार के साथ साथ रोजगार मिल सके I डॉक्टर शर्मा ने अपने आवाहन में कहा कि युवाओं को इस कोर्स में प्रशिक्षण लेने के लिए आगे आना चाहिए जो भी युवा इस कोर्स में प्रवेश पाना चाहता है वे 25 अक्टूबर से पहले संस्थान में आकर सरकारी नियमानुसार अपना प्रवेश सुनिश्चित करें अंतिम 10 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगीI