ब्यूरो, 9 अप्रैल
अपूर्व देवगन (आईएएस) सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एसडीएम केलांग, राज्य बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कुल्लू एवं हीलिंग हिमालय के संस्थापक प्रदीप सांगवान के साथ लाहुल ब्लॉक के खोकसर में एमआरएफ (सामग्री रिकवरी सुविधा) अपशिष्ट प्रबंधन स्थल जिला लाहौल स्पीति, हिमाचल प्रदेश का, आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को, फील्ड निरीक्षण किया। खोकसर पंचायत के प्रधान और सिस्सू पंचायत के उप-प्रधान भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। सदस्य सचिव ने संबंधित पंचायत के पक्ष में एमआरएफ साइट के हस्तांतरण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द एमआरएफ सुविधा विकसित की जा सके। दूसरा निरीक्षण सिस्सू हेलीपैड के पर्यटक सुविधाओं के आसपास किया गया। पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ, मनाली-लेह राजमार्ग पर अटल सुरंग के खुलने के बाद से खोकसर और सिस्सू क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बढ़ती आबादी के वजह से कचरे के उत्पादन में भारी उछाल आया है, जिसके वैज्ञानिक निपटान की आवश्यकता है। इसके अलावा, ऐसी शिकायतें थीं कि चंद्रा और भागा नदियों में बड़े पैमाने पर कचरा फेंकने की प्रथा प्रचलित है, जिससे लाहुल घाटी की नदी पारिस्थितिकी के लिए खतरा पैदा हो गया है। उक्त को ध्यान में रखते हुए सदस्य सचिव ने उपरोक्त टीम के साथ खोकसर एवं सिस्सू पंचायतों में पर्यटन स्थलों के आसपास साफ-सफाई एवं गंदगी का निरीक्षण किया तथा कई दिशा-निर्देश जारी किये।