अडानी एग्रो फ्रेश मजदूर यूनियन ने किया बिथल में सम्मलेन का आयोजन

रामपुर बुशहर, 30 अप्रैल

 अडानी एग्रो फ्रेश मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू) का पांचवा इकाई सम्मेलन बिथल में हुआ

इस सम्मेलन में 3 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया गया, जिसने सम्मेलन की कार्यवाही का संचालन किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू शिमला जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, रणजीत व अमित ने कहा कि केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के चलते बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। जनता की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च करने की क्षमता घट रही है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भूखमरी बढ़ रही है। भूख से जूझ रहे देशों की श्रेणी में भारत पिछड़ कर 121 देशों में 107 वें पायदान पर पहुंच गया है। इन आंकड़ों से मोदी सरकार की देश में तथाकथित विकास के ढिंढोरे की पोल खुल गई है।

मजदूर नेताओं ने कहा कि 5 अप्रैल की किसान मजदूर संघर्ष रैली मे दिल्ली में लाखों की संख्या मे उमड़ी भीड़ इस देश के मेहनतकश लोगों के बढ़ते गुस्से का संकेत है, जो बड़े कॉरपोरेट पर लाभ की बौछार करते हुए अपनी बुनियादी जरूरतों की उपेक्षा के खिलाफ है। धन का जानबूझकर विनाश, दशकों से विकसित बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को निजी मालिकों को औने-पौने दामों पर बेचना, श्रमिकों और किसानों को उनके मूल अधिकारों से वंचित करना, भारतीय कृषि और डेयरी क्षेत्रों पर कब्जा करने के लिए विदेशी पूंजी को आमंत्रित करना, लोगों को लूटने में भ्रष्ट धन ठगों को शामिल करना। मेहनत की कमाई, इन सब को वर्तमान सरकार द्वारा तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तरह के खतरों के खिलाफ और देश को कुछ धनी व्यापारिक गुटों के कब्जे से बचाने के लिए मजदूरों और किसानों ने पूरे देश में एक निरंतर और तीव्र आंदोलन शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

सम्मेलन के अंत में यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र ज़िशटू ने कहा कि अपनी आजीविका के अधिकारों और लंबे संघर्षों से हासिल अधिकारों को मजदूर वर्ग की वर्गीय एकता को बनाते हुए देश की सरकार द्वारा लागू की जा रही नवउदारवादी नीतियों को बदल कर अपनी पक्ष में नीतियों को बदलने के लिए तीखे संघर्ष करेंगे।

सम्मेलन में सर्वसहमति से 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया जिसमें रविंद्र ज़िशटू को अध्यक्ष, प्रमोद को उपाध्यक्ष ,सुनील जिष्टु को महासचिव, प्रदीप को सचिव हेम राज को कोषाध्यक्ष  भजन, राकेश मेहता,सुनील, अजय भेक, विकास भेक  और हरीश को सदस्य चुना गया।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : सम्मेलन में भाग लेते हुए! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *