शिमला, 04 अप्रैल
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आज यहां प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से आए विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने भेंट की तथा अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
उप मुख्यमंत्री ने विधायक विनय कुमार की अध्यक्षता में नोहराधार का प्रतिनिधि मंडल, विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में लाहौल स्पीति का प्रतिनिधि मंडल, पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर की अध्यक्षता में पच्छाद का प्रतिनिधिमंडल साथ अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी।
उप-मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधि मंडलों एवं लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूर्ण किया जायेगा।
.0.