कुफरी, नारकंडा व डलहौजी समेत कई इलाकों में बर्फबारी, 1500 वाहन फंसे; गेहूं को मिली संजीवनी

शिमला,28 दिसंबर

हिमाचल प्रदेश में ताजा बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 136 सड़कें फिर से अवरुद्ध हो गई हैं। सोलंगनाला एवं पलचान के बीच 1,500 से अधिक वाहन फंस गए हैं, इन्हें पुलिस रेस्क्यू कर रही है।
हिमाचल में दो दिन धूप खिलने के बाद फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को कुफरी, नारकंडा और डलहौजी समेत कई इलाकों में हिमपात हुआ है। ताजा बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 136 सड़कें फिर से अवरुद्ध हो गई हैं। नारकंडा में बर्फबारी के कारण राजधानी से ऊपरी शिमला का सड़क संपर्क फिर कट गया है। देर शाम मनाली में फाहे गिरे। सोलंगनाला और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग को यातायात के लिए बंद कर दिया है। पर्यटकों के सोलंगनाला से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है। सोलंगनाला एवं पलचान के बीच 1,500 से अधिक वाहन फंस गए हैं, इन्हें पुलिस रेस्क्यू कर रही है। बर्फबारी के कारण 65 ट्रांसफार्मर ठप होने से कई इलाकों में बिजली नहीं है। पानी की 18 स्कीमें फिर से प्रभावित हो गई हैं।
मौसम विभाग की दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी के बीच शुक्रवार को शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और सिरमौर के पहाड़ों पर हिमपात शुरू हो गया है। धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा के साथ जलोड़ी दर्रा, अटल टनल, सिस्सू, कोकसर, लाहौल, भरमौर, डलहौजी, पांगी और चुराह सहित किहार के पहाड़ों पर हिमपात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *