कोटखाई में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, पांच घायलशिमला, हिमाचल प्रदेश।

शिमला,22 दिसंबर मीनाक्षी


सोलन जिले से शिमला जिला के ऊपरी पर्यटन स्थलों में घूमने आए युवाओं की एक कार कोटखाई क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना रविवार देर रात कोटखाई के बाघी बाजार के पास उस समय हुई, जब युवाओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवक-युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार वाहन संख्या HP-64-7845 (K/10) था, जिसमें कुल छह लोग सवार थे। इनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। सभी सोलन जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और हाटू पीक घूमने के लिए शिमला आए थे। घूमने के बाद रात के समय जब वे वापस लौट रहे थे, तभी बाघी बाजार के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटखाई पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों तथा मृतक को खाई से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता से पहले सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और वह सोलन जिले का निवासी था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जबकि अन्य घायलों की पहचान की जा रही है। कोटखाई पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *