रामपुर बुशहर, 7 अप्रैल
पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत एक बार फिर चिट्टा तस्करी का मामला सामने आया है। शनिवार शाम हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है! खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी ने की है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बीती शाम रामपुर थाने के पीएसआई जयदेव सिंह की अगुवाई में पुलिस दल नोगली बाजीरबावड़ी की ओर गश्त पर था। इस दौरान खोपड़ी स्थित गौशाला के समीप चार युवकों को संदिग्ध हालत में देखा गया। पुलिस को अचानक देख युवक घबरा गए, जिसके आधार पर उनकी है। तलाशी ली गई। तलाशी में युवकों से 2.03 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवकों की पहचान अक्षय पुत्र तुला देव गांव ब्रो डाकघर रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लू, सृजन भार्गव पुत्र धनवीर सिंह गांव बायल डाकघर कोयल तहसील निरमंड जिला कुल्लू , रितिक जिष्टु पुत्र देवी सिंह गांव कोटधार डाकघर खड़ाहन तहसील ननखरी जिला शिमला व रितेश पुत्र मदन सिंह गांव व डाकघर गानवी तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे की रामपुर बुशहर में नशे के मामलों में कई युवाओं पर कार्यवाही की गई है और आगे भी जारी है! लगातार नशे के मामले रामपुर बुशहर में सामने आ रहे हैं!