ग्राम पंचायत मुनीश में पठानिया क्लीनिक एवं ईएच हर्बल मेडिकल सेंटर की तरफ से नाड़ी विज्ञान इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा निशुल्क शिविर,150 ग्रामीणों ने जांचा अपना स्वास्थ्य 

रामपुर बुशहर,8 सितंबर

ग्राम पंचायत मुनीष के ग्राम पंचायत भवन में  पठानिया  क्लीनिक एवं ईएच हर्बल मेडिकल सेंटर बिथल की ओर से अपनी टीम के सहयोग से अपने हर्बल सेंटर व ईएच हर्बल की प्रमोशन के लिए इन दवाओं के गुण और बीमारीयो को जड़ से खत्म करने की जानकारी इलैक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति से ठीक किया जा सकता है।जिला शिमला के रामपुर ब्लॉक में 37  पंचायतो में  इलेक्ट्रो होम्योपैथिक सिस्टम का कार्य शुरू  किया है । जिसमें नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगी की जांच करके उनके  शरीर का टेंपरामेंट चेक करके  व उनके स्वभाव व उनके शरीर की चाल ढाल देख कर के  रोगी के रोग की जांच  करके इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति के विशेषज्ञ हिमाचल प्रदेश जिला चम्बा के डॉ० संजीव शर्मा द्वारा प्रशिक्षित ईएच डॉ० संजीव कुमार पठानिया  रस रक्त और मिक्स टेंपरामेंट चैक करके उनके रोग पैदा होने के कारण  की जानकारी दी व उन रोगियों को बताया की स्वस्थ  कैसे रहा जा सकता है। और अपनी दिनचर्या में खानपान का सही तरीका क्या है। इस कैंप में योगा करने से क्या लाभ होते हैं, की जानकारी भी लोगों को दी ,जिससे  रोगों से बचा जा सकता है। इस कैंप में यह सुविधा  अपने सेंटर की तरफ से फ्री रखी थी।शुगर टेस्ट व बी पी एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक नाड़ी विज्ञान द्वारा रोगी की नाड़ी चेक करके रोगों के बारे में बताया गया क्योंकि यह पद्धति पुरातन पद्धति है। यह कैंप ग्राम पंचायत मुनीष के ग्राम पंचायत भवन में लगाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान भजन दास   व ग्राम पंचायत मेंबरों के सभी सदस्यों के सहयोग से इस कैंप को कामयाब बनाया गया। इस कैंप में 150 लोगों  का स्वास्थ्य जांचा गया, जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों के रोगी थे । डॉ० पठानिया ने कहा कि वह अपने हर्बल सेंटर विथल से हर एक पंचायत में यह स्वास्थ्य कार्य लगातार लोगों को उनके घर द्वार व हर एक पंचायत में यह कार्य लगातार करते रहेंगे। डॉ०पठानिया ने कहा कि उनके सेंटर में दूर दूर से लोग आते हैं। और कुछ लोग बुजुर्ग व असमर्थ लोग  नहीं पहुंच पाते और दुर्गम क्षेत्र के लोग उनके सेंटर पर नहीं पहुंच पाते अगर पहुंच पाते हैं ,तो कुछ जगहों पर बसों की सुविधा न होने से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉ० पठानिया का कहना है । कि सितंबर महीने के पहले सप्ताह से शुरुआत में सबसे पहले दुर दराज ग्राम पंचायत काशा पाट में अपना पहला कैंप लगाया । उसके  बाद दूसरा कैंप मुनीष पंचायत में लगाया और इन लोगों का फ्री चेकअप किया गया ।और इन लोगों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी नाड़ी विज्ञान द्वारा उनके रोगों की फ्री में जांच की गई ,और उन रोगों से कैसे ठीक रहना व दैनिक दिनचर्या में किस तरह से कब कौन सा चीज खाना है ,और कौन सा चीज नहीं खाना है ।उसकी पूरी जानकारी दी साथ कुछ लोगों के शुगर  टेस्ट भी फ्री में किए गए । और इलेक्ट्रो होम्योपैथिक हर्बल दवाईयों  की उच्च गुणवत्ता और उचित मूल्य की दवाई कुछ लोगों ने अपनी पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों ने दूर-दूर से दवाएं  लाने से परेशानियों का सामना करने पर और साथ में बरसात की बारिश के मौसम खराब होने की वजह से रोड बंद होने की वजह से इस कैंप में इस हर्बल सेंटर की हर्बल दवाएं अपनी बीमारी के लिए ठीक होने के लिए इस मेडीकल सैंटर की तरफ से उचित मूल्य प्रदान कर प्राप्त की, जिससे उनकी अपनी बीमारी बढ़ न सके ,और रोगियों का कहना है ,कि घर द्वार में ही हमें इस बरसात के मौसम में रोड बंद होने की वजह से उचित मूल्य पर मिली ,इलेक्ट्रो  होम्योपैथिक बिथल हर्बल सैंटर का यह जन स्वास्थ्य जागरुक एवं स्वास्थ्य शिवार  पंचायत स्तर पर लगाए जाते रहेंगे। इन कैंपों में पुरानी बीमारी से जूझ रहे रोगियों ने दवाई ली जिसमें शुगर, थायराइड, जोड़ों के दर्द , गठियाबाय,बवासीर, भगंदर ,हृदय रोग, ल्यूकोरिया, पुरानी गैस्ट्रिक, शरीर की गांठ, बीपी लो व हाई की समस्या, एनीमिया , इस तरह के रोगी इन कैंपों में अधिकतर पाए गए। बाकी डॉ०पठानिया का कहना है कि वह इसी तरह पंचायत स्तर पर कार्य करते रहेंगे। और उनका अपना मेडिकल सेंटर बिथल में ई ०एच ०डॉ०कुसुम पठानिया की देख रेख में सप्ताह में हर दिन खुला रहता है। पुराने रोगी बीमारी से जूझ रहे ,अपनी बीमारी का इलाज उच्च गुणबता  व उचित मूल्य इलेक्ट्रो होम्योपैथिक हर्बल दवा से अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं । इलेक्ट्रो होम्योपैथिक हर्बल दवाई संजीवनी की तरह सभी पुरानी बीमारियों में काम करती , अगर किसी रोगी ने कैंपों में दवाई लेनी हो तो उन्हें उचित मूल्य पर उपल्ब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें 9857707070,9857170707 बाकी पंचायत  के कैंपों में टीम के सहयोगी हर्बल प्रमोटर प्रीतम भवानी, हेमराज भाटिया  पंचायत स्तर पर हर्बल सेवा के रूप में दिन रात कार्य कर रहे हैं। व हर्बल सेंटर की तरफ से यह सुविधा लगातार तत्पर रहेगी।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *