ज्यूरी में अचानक स्कार्पियो गाड़ी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान 

रामपुर बुशहर,19 अप्रैल  

रामपुर के ज्यूरी में अचानक एक स्कार्पियो गाड़ी में आग लग गई। शनिवार प्रातः लगभग 4 बजे के करीब यह घटना घटित हुई, जब वाहन संख्या HP63A 2765 में आग लग गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आग आकाशीय बिजली गिरने के कारण लगी थी।  यह वाहन उरन्नु महादेव मंदिर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर  बीते 3-4 दिनों से पार्क किया गया था। उक्त वाहन के मालिक गोकल राम, ग्राम शाह, डाकघर धारगौरा, तहसील रामपुर, जिला शिमला के निवासी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस और रामपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। वाहन की पहचान केवल उसके अवशेषों और पंजीकरण संख्या के आधार पर की जा सकी।

इस हादसे में वाहन को भारी क्षति पहुँची है और वह पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और ना ही आसपास की संपत्ति को कोई अन्य नुकसान पहुँचा है। पुलिस द्वारा इस मामले में 

उचित कार्यवाही की जा रही है और वाहन मालिक को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : आग लगने से राख हुई स्कार्पियो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *