टिक्कर-खमाड़ी सड़क मार्ग के लिए केंद्र सरकार से मिली 100 करोड़ रुपयों की मंजूरी भाजपा सरकार की देन

मौजूदा कांग्रेस सरकार मात्र सुर्खियां बटोरने का काम कर , सस्ती लोकप्रियता से लोगों को कर रहा गुमराह

रामपुर बुशहर, 11 फरवरी

टिक्कर-खमाड़ी सड़क मार्ग के लिए केंद्र सरकार से मिली 100 करोड़ रुपयों की मंजूरी भाजपा सरकार की देन है। मौजूदा कांग्रेस सरकार मात्र सुर्खियां बटोरने का काम कर लोगो को गुमराह कर रही है। पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी व भाजपा मण्डल रामपुर के अध्यक्ष कुलबीर खूंद ने रामपुर बुशैहर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान ये बात कही। नेगी ने कहा कि करीब 50 किलोमीटर लंबे टिक्कर-खमाड़ी सड़क मार्ग के रखरखाव के लिए क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे, जिसे पूर्व भाजपा सरकार के अथक प्रयास से इसे पूरा किया गया है, और सेंटर रोड एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के तहत अब 100 करोड़ कि मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कि अभी तक कि उपलब्धि केवल इतनी है कि उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा रामपुर क्षेत्र में शुरू किए गए संस्थानों को बंद किया है, जबकि कई ऐसे संस्थान भी थे जहां लोगो को सुविधाएं मिलना भी शुरू हो गई थी। कौल ने कहा कि इसका विरोध जताते हुए जल्द ही भाजपा मंडल क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान भी चलाने वाली है।इस स्थानों को फिर से खोला जाए इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े उसके लिए भी भाजपा प्रयास करेगी!

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता फेसबुक के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं! उन्हें पहले तथ्यों को जानना चाहिए और उस पर बात रखनी चाहिए!
कौल नेगी ने बताया कि टिक्कर खमाडी सड़क की डीपीआर दो अगल अगल भागों में तैयार की गई थी! वह कुल 108 करोड़ की बनी थी उसी के तहत अब 100 करोड़ रुपए की मंजूरी केन्द्र सरकार ने दे दी है!

वही ं उन्होंने बताया कि 11 सड़कों के लिए भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केन्द्र से मंजूरी मिल गई है! इन सड़को का कार्य भी अब जल्द विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा! इसमें सुंगरी बहाली जैसी सड़क का भी कार्य किया जाएगा जिसकी लोग मांग कर रहे है!

उन्होंने बताया कि टिक्कर खमाडी सड़क के लिए राशि मंजूर होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हैं!

फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रेस वार्ता करते हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *