रामपुर बुशहर, 17 जून
जिला शिमला व किन्नौर के ट्रैफिक मोबाइल मैजिस्टेट राघव गुप्ता ने रामपुर बुशहर में शनिवार को जिरो पाइंट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर गाड़ियों की चेकिंग कर वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। उन्होंने यातायात नियमों (एमवीएक्ट)का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे। दो घंटे की चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ने गाड़ियों में लगे प्रेशर होरन, हूटर एवं अन्य खामियों का निरीक्षण कर गाड़ियों में लगे प्रेशर होरन हूटर एवं लाइटों पर लगाई गई रंगीन फिल्मों को उतरवाया दिया। मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहन चालकों में इतना खोफ था कि चलान की सूचना मिलते ही अधिकतर वाहन चालकों ने जिरो पाइंट पर पहुंचने से पहले ही मार्ग में अपने वाहन खड़े कर दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान 46 वाहनों के चलान किए गए! सरकारी व नीजि दोनों वाहन चालको के चलान किए गए!
अधिकतर चलान हेलमेट, सीट बेल्ट, अतिरिक्त लाइटों का प्रयोग, प्रेशर होरन, नंबर प्लेट बस चालकों द्वारा वर्दी ना पहनना, अतिरिक्त आवाज करने वाले साईलेंसर, प्रदूषण लाइसेंस आदि के काटे गए!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : जिरो पाइंट पर गाड़ियों की चैकिंग करते हुए!