रामपुर बुशहर, 20 जनवरी मीनाक्षी
रामपुर बुशहर डाक मंडल में वितिय वर्ष 2022-23 के दौरान “विजन फॉर इंडिया 2047” विषय पर ढाई आखर लेखन प्रतियोगिता में प्रदेश भर में तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी वंशिता सुपुत्री यशपाल ग्राम व डाकघर सूरड (रामपुर बुशहर) को सुधीर चन्द अधीक्षक डाकघर रामपुर बुशहर द्वारा पांच हजार रूपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की। अधीक्षक डाकघर रामपुर ने यह भी कहा कि डाक विभाग हर वर्ष इस तरह की कई लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करता है जिसका मकसद केवल बच्चों व व्यस्को में पत्र लेखन कौशल विकसित करना है |
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सुधीर चन्द अधीक्षक डाकघर रामपुर बुशहर छात्रा को सम्मानित करते हुए!