ननखड़ी के खोली घाट में उप मंडल लोक निर्माण विभाग का शुभारंभ, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग के मंत्री व विधायक नंदलाल का जताया आभार 

रामपुर बुशहर,10 मार्च मीनाक्षी 

ननखड़ी के  खोलीघाट में उप-मंडल लोक निर्माण विभाग  का सोमवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर लोक निर्माण विभाग रामपुर में में कार्यरत अधिक्षण अभियंता पासिंग नेगी ने इसका  विधिवत उद्घाटन किया। यह उप-मंडल क्षेत्र के लोगों की एक बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसका आज सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया।

क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस उप-मंडल के उद्घाटन से सड़क निर्माण, मरम्मत, और अन्य लोक निर्माण कार्यों में तेजी आएगी, जिससे क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और मजबूती मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण पहल के लिए क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू , लोक निर्माण विभाग मंत्री  विक्रमादित्य सिंह  और विधायक  नंदलाल का आभार व्यक्त किया है और कहा कि  इनके  अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है कि खोली घाट को एक समर्पित लोक निर्माण विभाग उप-मंडल की सौगात मिली है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हुक्म चंद, लोक निर्माण विभाग ननखड़ी के सहायक अभियंता राहुल व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : खोली घाट में उप मंडल खोलते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *