ननखरी ब्लॉक के किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष चुने जगत भंडारी, कहा किसानों के लिए कार्य करना रहेगी प्राथमिकता
रामपुर बुशहर, 17 अक्तूबर
ननखरी ब्लॉक में जगत भंडारी को किसान सलाहकार समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया! इस दौरान सभी क्षेत्र के लोग व कृषि विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहें! वही ं इस दौरान जगत भंडारी ने बताया कि जो जिम्मेदारी उन्हें सरकार द्वारा सौंपी गई है उसे वह बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे! जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह , रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल व क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया है! उन्होंने बताया कि किसानों के लिए हर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा! जो भी किसानों की समस्याएं होगी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे! उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने व उन्हें लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा! वहीं ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष सतीश वर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे!
वहीं इस दौरान कृषि विभाग ननखरी के अधिकारी कृष ठाकुर ने बताया कि किसान सलाहकार समिति द्वारा कृषि योजनाओं का प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा कृषि योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। किसान सलाहकार समिति निगरानी दल का भी कार्य करेंगे। कृषि विभाग से संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग की भी जिम्मेदारी भी होगी।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : जगत भंडारी किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष ननखरी!