नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF की औपचारिक तैनाती, 900 कर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था शुरू

नवी मुंबई, 29 अक्टूबर मीनाक्षी 

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की औपचारिक तैनाती की गई है। शुरुआती चरण में 900 कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसे हवाई अड्डे के संचालन बढ़ने के साथ चरणबद्ध रूप से 1,840 तक बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित औपचारिक अधिष्ठापन समारोह में CISF के महानिदेशक  प्रवीर रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्रीमती बिनीता ठाकुर, अपर महानिदेशक (ए.पी.एस.) भी मौजूद थीं। समारोह के दौरान कैप्टन बी.वी.जे.के. शर्मा, सीईओ, NMIA ने प्रतीकात्मक रूप से हवाई अड्डे की चाबियाँ  सुनीत शर्मा, वरिष्ठ कमांडेंट एवं मुख्य एयरोड्रोम सुरक्षा अधिकारी (CASO) को सौंपीं।

DG प्रवीर रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि, “CISF वैश्विक मानकों के अनुरूप NMIA में विमानन सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारे जवान पहले दिन से ही यात्रियों को सुरक्षित और सहज माहौल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित हैं।”

वहीं, NMIAL के सीईओ कैप्टन शर्मा ने कहा, “CISF की तैनाती यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव और उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

CISF पूरे हवाई अड्डे की सुरक्षा संभालेगा, जिसमें प्रवेश नियंत्रण, यात्री व सामान जांच, परिधि सुरक्षा, कार्गो सुरक्षा और बम निरोधक दस्ते (BDDS) व K9 यूनिट जैसी विशेष इकाइयाँ शामिल होंगी। बल स्थानीय पुलिस और एजेंसियों के साथ समन्वय में कार्य करते हुए नियमित सुरक्षा ड्रिल भी आयोजित करेगा।

तैनाती से पहले CISF कर्मियों को NMIA की विशेष सुविधाओं, सुरक्षा प्रणालियों और आपातकालीन प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

गौरतलब है कि NMIA अब CISF के एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) के अंतर्गत आने वाला देश का 71वां हवाई अड्डा बन गया है।

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (NMIAL) एक PPP परियोजना है, जिसमें अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (74%) और CIDCO (26%) की हिस्सेदारी है। ICAO कोड “VANM” से नामित यह हवाई अड्डा 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और इसके पूर्ण संचालन के बाद इसकी क्षमता प्रति वर्ष 90 मिलियन यात्रियों को संभालने की होगी।

नवी मुंबई एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ पश्चिमी भारत को एक नया वैश्विक विमानन केंद्र मिलने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *