निरथ से ननखरी सड़क पर शरन डांक के पास गाड़ी का दुर्घटना ग्रस्त एक व्यक्ति की मौके पर मौत

रामपुर बुशहर, 1 मई

शिमला जिले के रामपुर में एक दर्द नाक हादसा पेश आया है! जिसमें स्वार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार

निरथ से ननखरी सड़क पर शरन डांक के पास गाड़ी नंबर एचपी 95- 905 अल्टो के10 दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है । गाड़ी में एक ही व्यक्ति जो की गाड़ी का मालिक था जिसका नाम कमल कुमार पुत्र स्वर्गीय हेमचंद गांव शोली तहसील ननखरी जिला शिमला उम्र 35 वर्ष थी! इस दौरान वह गाड़ी को स्वयं चला रहा था। दुर्घटना का जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला उन्होंने रामपुर पुलिस को सुचित किया! जिसके बाद रामपुर से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और शव को अपने कब्जे में लिया! इस दौरान

  पुलिस द्वारा मृतक को पोस्टमार्टम करवाने के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया है। जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा! वही पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और दुर्घटना होने का पता लगाया जा रहा है! 

वहीं जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर कर्मचंद ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *