कुल्लू,8 जनवरी
कुल्लू के रायसन पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग उड़ान के दौरान एक दुर्घटना में पर्यटक की मौत
हैदराबाद से मौत खींच लाई कुल्लू की वादियों में
कुल्लू के रायसन पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग उड़ान के दौरान घटित दुर्घटना में एक पर्यटक तड़ी महेश रेड्डी (32 वर्ष) पुत्र श्री तड़ी परमेश रेड्डी, निवासी हाउस न0 11-12-400, इनकम टैक्स क्लोनी रोड़ न0 6, आर. के. पुरम कीवपेड़ सरुर नगर, के. वी. रंगा रेड्डी, आन्ध्र प्रदेश की पैराग्लाइडिंग उड़ान के दौरान गंभीर चोट्टें आई थी जिसे उपचार हेतू हरिहर हस्पताल भुंतर पहुँचाया गया था । तत्पश्चात हरिहर हस्पताल भुंतर से उपरोक्त पर्यटक को मैडिकल कॉलेज नैर चौक मण्डी रैफर किया गया था, जहां चिकित्सक ने उपरोक्त पर्यटक को मृत घोषित किया। शव का पोस्टमार्टम आज मैडिकल कॉलेज नैर चौक मण्डी में करवाया जा रहा है । इस संदर्भ में, पुलिस थाना कुल्लू में धारा 125, 106 भारतीय न्याय संहिता के तहत एफ.आई.आर. संख्या 10/2025 दिनांक 07.01.2025 दर्ज की गई है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।