बसपा कुल्लू की बैठक में डॉ प्रकाश चंद भारद्वाज प्रत्याशी मण्डी लोस का जोरदार स्वागत

मंडी,28 अप्रैल

बहुजन समाज पार्टी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश की लोकसभा स्तरीय बैठक में बसपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया गया
इस बैठक में नारायण आजाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र और डॉ धर्म सिंह भाटिया, प्रदेश महासचिव, हिमाचल प्रदेश शामिल रहे । इस बैठक में अतिथि के तौर पर सेस राम और एडवोकेट नरेन्द्र कुमार प्रदेश सचिव शामिल रहे ।
इस बैठक की अध्यक्षता अनूप राम, बसपा जिलाध्यक्ष कुल्लू के द्वारा की गई
इस बैठक में डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह से लोकसभा चुनाव में भाग लेने का आहवान किया मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता बसपा की तरफ बदलाव की आस लगा रही है बीजेपी कांग्रेस ने बेरोजगारों, महिलाओं, किसानो व बागवानों इत्यादि को हमेशा ठगने का काम किया है
इस बैठक में मण्डी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने की रणनीती पर भी चर्चा की गई
इस बैठक में तारा चंद, प्रभारी जिला कुल्लू, शिव राम, प्रभारी जिला कुल्लू, रमेश कुमार, प्रभारी जिला मंडी, मोहमद अली, जिला उपाध्यक्ष कुल्लू, सरदार तारा चंद प्रभारी मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र, मेहर चंद, एडवोकेट रविन्द्र कुमार, मायाराम, सुरेश कुमार, दया देवी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *