रामपुर बुशहर,5 जुलाई मीनाक्षी
बुशहर बीएड संस्थान कलना में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।वर्ष 2023 -25 के प्रशिक्षु छात्रों को वर्ष 2024- 26 के प्रशिक्षु छात्रों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.तिलक राज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि जे.पी.मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। रैंप वॉक टैलेंट राउंड व प्रश्न आधारित राउंड के माध्यम से मिस फेयरवेल वह मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से महिंद्रा को मिस फेयरवेल व साहिल कुमार को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया जबकि मोहित शर्मा व रजनी नेपटा को रनरअप के खिताब से नवाजा गया। मंच का संचालन कनिष्ठ वर्ग से स्नेह लता व नरेश ने किया। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधन समिति द्वारा चतुर्थ सत्र के मोहित शर्मा, अनामिका जोशी व अमीषा गुप्ता को उनके अकादमिक उपलब्धि के लिए 5000- 5000 रुपए की ईनामी राशि से पुरस्कृत किया।द्वितीय सत्र के छात्रों द्वारा आउटगोइंग बैच को धाम भी परोसी गई। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए पहाड़ी नाटी के माध्यम से सभागार में समा बांधा। अपने बधाई संदेश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता सचिव ई.राजीव शर्मा ने( 2023-25 )के प्रशिक्षु छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर शिक्षक वर्ग में वर्षा ठाकुर, राकेश ठाकुर, ललित कायथ, हेम लता बिष्ट, तपस्या शर्मा, सपना दीपक, नवनीत, नरेंद्र ठाकुर व पूर्ण चंद, हेम राज व तारा भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर: कार्यक्रम में मौजूद मुख्यातिथि व अन्य।