रामपुर बुशहर, 27 दिसंबर
राजकीय महाविद्यालय रामपुर में महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना व पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित कमेटी के संयुक्त प्रभास से पोक्सो एक्ट 2012 से सम्बन्धित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीसी आर नेगी द्वारा की गई! वहीं रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र शेखर मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए। पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र शेखर ने पोक्सो एक्ट 2012 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं से सांझा की। उन्होंने साथ ही साथ विद्यार्थियों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं जैसे 302, 306, 376, 377 से भी अवगत कराया। उनका मत है कि विद्यार्थी समाज में जागृति फैलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण साधन है। केवल कानून बनाने से विधि का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता! उन नियमों को न केवल डर व दवाब सें बल्कि स्वेच्छा से अनुपालना व अंगीकृत करने से सफलता मिल सकती है। तत्सश्चात कमेटी के सह-समन्वयक डाक्टर गोपी नेगी ने धन्यवाद अभिभाषण देकर कार्यक्रम को समाप्त किया व कार्यक्रम में डाक्टर प्रियंका ठाकुर, प्रो० अनूप, प्रो० नोरबू, प्रो० प्रियंका, डाक्टर सतपाल खून्द, डा. विपिन शर्मा व प्रो० हेमलता सहित महाविद्यालय के लगभग 150 छात्र मौजूद रहें।