शिमला, 30 अक्तूबर मीनाक्षी
मोबाइल फोन के इस्तेमाल से रोके जाने पर नाराज होकर घर से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया है। मामला थाना सदर क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, 27 अक्तूबर को नाबालिग की मां ने उसे मोबाइल फोन चलाने से रोका और डांटा, जिससे नाराज होकर वह बिना किसी को बताए घर से चली गई।
शुरुआत में परिजनों को लगा कि बेटी कुछ समय बाद लौट आएगी, लेकिन जब वह देर तक नहीं आई तो परिवार ने 28 अक्तूबर को उसकी तलाश अपने स्तर पर शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने थाना सदर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने तकनीकी सहायता और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान नाबालिग की लोकेशन पंजाब के नवांशहर क्षेत्र में पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत नवांशहर के लिए रवाना हुई और वहां से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया।
29 अक्तूबर की शाम को पुलिस टीम नाबालिग को लेकर शिमला पहुंची और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें और उनके व्यवहार पर संवाद बनाए रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

