कहा प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रयासों से ननखड़ी क्षेत्र की टिक्कर खमाड़ी सड़क के लिए केंद्र से जारी हुए सौ करोड़ रुपए
रामपुर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा अगर भाजपा के क्षेत्रीय नेता इसके प्रति गंभीर होते तो पिछले 5 वर्षों में सड़क निर्माण के लिए कराई होती धनराशि स्वीकृत
संस्थान बंद कराए गए हैं सरकार उन्हें रिव्यू कर जो वाजिब होंगे उन्हें करेगी दोबारा चालू
रामपुर बुशहर, 12 फरवरी
रामपुर युवा कांग्रेस ने रामपुर में पत्रकार वार्ता कर क्षेत्र के भाजपा नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने ननखरी क्षेत्र की टिक्कर खमाड़ी सड़क को लेकर श्रेय लेने का प्रयास किया है । जबकि वास्तव में भाजपा नेता इसके प्रति गंभीर नहीं थे। अगर भाजपा नेता इस सड़क के प्रति चिंतित होते तो पिछली भाजपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में इस सड़क के लिए केंद्र से धनराशि स्वीकृत कराकर कार्य आरंभ करवाते। पवन चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा प्रदेश के वर्तमान मुख्य मंत्री सुखविंद्र सुक्खू व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र के संबंधित मंत्रालय में जाकर इस फाइल को निकाला है। संबंधित मंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत करा कर इसे स्वीकृत कराने में सफलता पाई है । यह सब हिमाचल कांग्रेस सरकार के प्रयास से हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता विभिन्न संस्थानों को डिनोटिफाई कराने पर टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार ने भाजपा ने सत्ता के अंतिम समय में जिन संस्थानों को आन्न फान्न में खोले हैं उन्हें डिनोटिफाई किया है। सरकार फिर से इस पर विचार करेगी । जहां संस्थानों को खोलने की आवश्यकता होगी चरणबद्ध तरीके से उन्हें सारे प्रावधानों को पूर्ण करने के बाद खोला जाएगा। पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय राणा, साहिल जिस्टू समेत एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रेस वार्ता करते हुए!